Tuesday, April 28, 2015

आखिर क्यों आईपीएल में अबतक फेल रहा है युवराज सिंह का बल्ला?

इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह इस सीजन के मुकाबलों में कोई कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं, जिसके कारण उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स लगातार हार से जूझ रही है. हालांकि टीम के कप्तान जेपी डुमिनी ने उनका बचाव किया है और हार के लिए पूरी टीम को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि युवराज सिंह का बल्ला नहीं चल रहा है.

इंडियन प्रीमियर लीग में अबतक बनाये हैं मात्र 124 रन

युवराज सिंह इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में 16 करोड़ में बिके थे और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल रहे हैं. यही कारण है कि उनसे काफी उम्मीदें जुड़ी हैं, बावजूद इसके युवराज सिंह का बल्ला इस सीजन में नहीं चल रहा है. अबतक खेले गये सात मैच में युवराज सिंह ने रायल चैंलेजर बेंगलूर के साथ खेलते हुए दो रन,मुंबई इंडियंस के साथ भी दो रन,कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलते हुए 21 रन,सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलते हुए नौ रन, किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेलते हुए 54 रन,राजस्थान रायल्स के साथ खेलते हुए 27 रन और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते हुए नौ रन बनाये हैं.

क्या टूट जायेगी युवराज सिंह की टीम में वापसी की उम्मीद

घरेलू क्रिकेट में पिछले दिनों युवराज सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके कारण वे इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि अगर आईपीएल में युवराज सिंह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनकी टीम में वापसी हो सकती है, लेकिन अबतक युवराज का बल्ला जिस तरह से खामोश है, उससे नहीं लगता है कि युवराज अब टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं.

BCCI से गावस्कर ने मांगे एक करोड़ 90 लाख रुपये

सुनील गावस्कर ने बीसीसीआईसे मांगा कुछ ऐसा कि बीसीसीआई के पसीने छूट गए दरअसल  पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से एक करोड़ 90 लाख रुपये की मांग की है, जो उन्हें वेतन के रूप में दी जानी चाहिए थी। पिछले साल यूएई और भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें टूर्नामेंट के दौरान सुनील गावस्कर ने आईपीएल अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी थी।

गावस्कर को उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर आईपीएल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई को उन्हें उपयुक्त भुगतान करने का निर्देश दिया था क्योंकि इस दौरान वह अपनी मीडिया प्रतिबद्धताओं (कमेंटरी और लेख लिखना) को पूरी नहीं कर पाते।

कार्य समिति में विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि गावस्कर ने बोर्ड को भुगतान के बारे में लिखा है। कार्य समिति की बैठक में मौजूद बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, गावस्कर ने बीसीसीआई को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने एक करोड़ 90 लाख रुपये की मांग की है। यह पूछने पर कि क्या गावस्कर द्वारा मांगी गई राशि को स्वीकृति दे दी गई है। अधिकारी ने कहा, नही, फिलहाल नही।

लेकिन बेशक उन्हें भुगतान करने की जरूरत है क्योंकि यह उच्चतम न्यायालय का निर्देश है और हमें इस पर काम करने की जरूरत है। यह पत्र वित्त समिति के समक्ष रखा जायेगा जो राशि को स्वीकृति देगी। सूत्र ने कहा, गावस्कर को जो राशि मिली वह जो उन्होंने मांगी है उतनी ही होगी या कम यह वित्त समिति की सिफारिशों पर निर्भर करेगा।  इस बीच पता चला है कि सचिन तेंदुलकर ने सलाहकार समिति में अपनी भूमिका की प्रकृति को लेकर बोर्ड से अधिक सूचना मांगी है।

आखिर क्यों शरमा गई मैच के दौरान प्रीति जिंटा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें सीजन में सोमवार को मोहाली में हुए किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में कुछ ऐसा घटा जिससे पंजाब की ऑनर और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा पानी-पानी हो गई। दरअसल, सोमवार को खेले गए इस मैच में  एक दर्शक ने प्रीति जिंटा को एक अलग ही तरह से विवाह के लिए प्रपोज किया ।

ये वाक्या तब हुआ जब मैच के बीच प्रीति ग्राउंड में चक्कर लगाते हुए अपनी टीम की हौसला अफजाई कर रहीं थी। तभी एक प्रशंसक ने एक बैनर प्रीति के आगे लेहराय। प्रशंसक ने जो बैनर प्रीति के आगे किया उस पर प्रीति का  फोटो लगा हुआ था और लिखा था प्रीति विल यू मैरी मी।
प्रीति एक बार तो इसे देखकर सुन रह गई, किन्तु कुछ पल बाद वो शरमाकर कर मुस्करा दीं। किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के हो रहे मैच के दौरान सोमवार को मोहाली में मौजूद थीं।

जिस दिन यह अहसास हुआ कि मैं बोझ बन गया हूं क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा : शाहिद अफरीदी


कभी पाकिस्तानी क्रिकेट की जीवनरेखा रखे आक्रामक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि जिस दिन उन्हें यह लगेगा कि वे टीम पर बोझ हैं, उस दिन वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.  पैंतीस साल के अफरीदी ने विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जबकि उन्होंने 2010 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने हाल में कहा था कि वह टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और भारत में अगले साल होने वाली विश्व टी20 चैंपियनशिप के लिए मजबूत टीम तैयार करने पर ध्यान लगायेंगे.

अफरीदी ने कहा, तथ्य यह है कि सीनियर खिलाड़ी टीम को निराश कर रहे हैं. मौजूदा खराब फार्म के साथ हम जीतने की अधिक उम्मीद नहीं कर सकते. मैं आगे बढ़कर अगुवाई करना चाहता हूं अगर मुझे लगेगा कि मैं बोझ बना गया हूं तो मैं भारत में अगले साल होने वाले आईसीसी ट्वेंटी20 क्रिकेट विश्व कप से काफी पहले इस प्रारूप में खेलना छोड़ दूंगा.

उन्होंने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट मुश्किल दौर से गुजर रहा है. अगर सीनियर योगदान नहीं देंगे तो समस्या केवल बढ़ेगी ही. हमें युवाओं के साथ प्रयोग करना होगा और विश्व टी20 से पहले क्षमतावान संयोजन तैयार करना होगा लेकिन इसके लिए हमें स्थापित खिलाड़ियों के सहयोग की जरूरत है

टीम का संतुलन सही थाः डेविड वार्नर

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब पर 20 रन की जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया जिन्होंने ‘बेहतरीन प्रयास’ से अपेक्षाकृत कम लक्ष्य का अच्छी तरह से बचाव किया.
वार्नर ने कहा, ‘यह बेहतरीन प्रयास था. मेरे हिसाब से 160 का स्कोर बराबरी का होता. मेरे आउट होने से स्कोर कम बना लेकिन बाद में गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. हमें गेंदबाजों ने जीत दिलाई. आज उनका प्रयास लाजवाब था.’ सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्नर के 58 रन की मदद से छह विकेट पर 150 रन बनाए. यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन ट्रेंट बोल्ट (19 रन देकर तीन विकेट) की अगुवाई में सनराइजर्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और किंग्स इलेवन को नौ विकेट पर 130 रन पर रोक दिया.

वार्नर ने अपनी पारी के दौरान हमवतन ऑस्ट्रेलियाई मिशेल जानसन को विशेष रूप से निशाना बनाया. इस बारे में उन्होंने कहा, ‘हम घरेलू मैचों में जानसन का काफी सामना करते हैं और मेरी रणनीति साफ थी शॉट के लिए जगह बनाकर रन जुटाना. आज मैं उस पर हावी रहा. हो सकता है कि अगले मैच में वह मुझे जल्दी आउट कर दे.’

बोल्ट और डेल स्टेन के बारे में उन्होंने कहा, ‘स्टेन और बोल्ट में से किसी एक का चयन करना चुनौतीपूर्ण होता है. हम सही संयोजन तैयार करना चाहते हैं और आज हमारा संयोजन सही था.’ पिछले साल के उप विजेता किंग्स इलेवन के कप्तान जार्ज बेली ने हार के लिए फिर से अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया जिनमें से कोई भी टिककर नहीं खेला. उसके चोटी के पांच बल्लेबाज 72 रन के योग तक पवेलियन लौट गये थे.

उन्होंने कहा, ‘हम पिछले साल से कुछ भी कम प्रयास नहीं कर रहे हैं लेकिन चीजें हमारे अनुकूल नहीं जा रही है. आज हमारे पास जीत का बहुत अच्छा मौका था. डेवी (वार्नर) ने उन्हें वापसी दिलाई. अक्षर और संदीप ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. डेथ ओवरों की गेंदबाजी भी अच्छी रही.’ बोल्ट को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने भी माना कि विपरीत परिस्थितियों में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. बोल्ट ने कहा, ‘विकेट शुष्क था. यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था लेकिन हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. मैंने जितना संभव हो आक्रमक बनने की कोशिश की. आज अनुकूल परिणाम हासिल करके अच्छा लग रहा है. यहां पहली चीज अपनी लेंथ को सही करना है. मैं यहां खेलने का लुत्फ उठा रहा हूं.’